Good Morning Shayari : नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बहुत सारी Good Morning Shayari Image देखने को मिलेगी जिनको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और इनको कहीं भी USE कर सकते हैं आपको इन को USE करने मैं कोई Copyright नहीं दिया जाएगा.
मैंने इस पोस्ट में बहुत सारी Good Morning Shayari Image डाली है और शायरी लिखी है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पसंद आए तो चलिए जानते हैं Good Morning Shayari Image 2022.
Good Morning Shayari Image

गुजर गई रात खिल गया नया सवेरा
हवाओं में खेल रहा फूलों की खुशबूऑ का बसेरा
गगन में चमक रहा सूरज का चेहरा
हो मुबारक तुम्हें यह महकता सवेरा
” गुड मॉर्निंग”
Good Morning Shayari

मैंने पूछा भगवान से कैसे करूं तेरी पूजा
भगवान बोले
खुद भी तू मुस्कुरा औरों को भी मुस्कुराने की वजह
बस हो गई मेरी पूजा
“शुभ प्रभात”
Good Morning Shayari
Good Morning Hindi Shayari

जिंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं
यह सिर्फ दो ही शख्स जानते हैं
ईश्वर और अपनी अंतरात्मा
और हैरानी की बात है कि दोनों नजर नहीं
“शुभ प्रभात आपका दिन मंगलमय हो“
Good Morning Hindi Shayari

सुबह का प्रमाण सिर्फ रिवाज ही नहीं
बल्कि आपकी फिक्र का एहसास भी हैं
रिश्ते जिंदा रहे और यादें भी बनी रहे
सदा मुस्कुराते रहें
” गुड मॉर्निंग शुभ प्रभात “
Love Good Morning Shayari
Whatsapp Good Morning Shayari Image

दर्द कितना खुशनसीब है
जिसे पाकर लोग अपनों को याद करते हैं
दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पाकर लोग
अक्सर अपनों को भूल जाते हैं
“गुड मॉर्निंग”
Whatsapp Good Morning Shayari

सिलाई मशीन में धागा
नहीं डालने पर वह चलती तो है
पर कुछ सिलती नहीं
उसी तरह
यदि रिश्तो में प्यार नहीं डालोगे
तो जिंदगी चलेगी जरूर पर
रिश्तो को जोड़ नहीं पाएगी
“शुभ प्रभात”
Good Shayari Lovely Shayari
Read More : About Girls Facts
Good Morning Shayari
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली
कि जब जीवन में कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा हो तो
बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है
धीरे-धीरे एक-एक कदम चलो रास्ता खुल जाएगा
“गुड मॉर्निंग शुभ प्रभात”
Good Morning Hindi Shayari
Whatsapp Good Morning Shayari In Hindi
कुछ लम्हों की जिंदगी है जी लो इसे खुशनसीबों के जैसा
महकते रहो सदा फूलों के जैसा अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा
“गुड मॉर्निंग शुभ प्रभात”
Good Morning Shayari
Love Good Morning Shayari
अगर रास्ता खूबसूरत हो तो
पता कीजिए
किस मंजिल की तरफ जाता है
लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो
कभी रास्ते की परवाह मत कीजिए
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही मिलता जरूर है
“गुड मॉर्निंग शुभ प्रभात“
Good Morning Shayari
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
कल क्या होगा कभी मत सोचो
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे
” गुड मॉर्निंग शुभ प्रभात “
Good Morning Shayari
Read More : Best Motivational quotes in hindi shayari copyright free 2022
अभ्यास समय बलवान बनाता है,
दुख हमें इंसान बनाता है !
और हमें विनम्रता सिखाती हैं,
जीत हमारे व्यक्तित्व
को निखारती हैं !
लेकिन सिर्फ विश्वास ही है ,
जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है!
“शुभ प्रभात”
Love Good Morning Shayari