IPS Full Form: IPS कैसे बने जाने सब कुछ Hindi में Best Knowledge 2021!

IPS full form

आज हम इस Post में जानेंगे IPS Full Form के बारे में, आपने IPS officer के बारे तो जरूर सुना होगा और आपमे से बहुत सारे व्यक्ति IPS officer भी बनाना चाहते होंगे, इसलिए इस Post में IPS full form के साथ-साथ IPS officer कैसे बने इसके बारे मे भी बात करेंगे!

IPS Full Form

IPS Full Form
IPS Full Form

Full form of IPS is Indian Police Service, और यह तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है। भारतीय पुलिस सेवा अपने आधुनिक रूप में 1948 में अस्तित्व में आई जब ब्रिटिश काल की भारतीय (शाही) पुलिस को बदल दिया गया।

Read also

Emi Full Form

IPS का exam UPSC (Union Public Service Commission संघ तोक सेवा आयोग ) तय करती है इस exam को देने के बाद ही आप IPS officer बनते है !

IPS Officer कैसे बने?

आजकल लगभग सभी Students IPS officer बनाना चाहते है, और वो इसके लिए बहुत मेहनत भी करते है, इसलिए आज हम इस Post उस सभी चीजों को जानेंगे जोकि IPS officer बनाने के लिए जरूरी है तो चलिये जानते है!

IPS बनने के लिए क्या Qualification की जरुरत है?

  • IPS exam के लिए आपको किसी भी subject में Graduation pass होना जरूरी है, अगर आप किसी भी subject से मिनिमम marks से graduate है या graduation last year या last सेमेस्टर के student है तो भी आप IPS का form भर सकते है!
  • अगर आपने BA, B.COM, B.Sc, BBA, BCA, इंजियनरिंग, मेडिकल या कोई भी डिग्री course किया हो तो भी आप सिविल सर्विस का exam देने के लिए Eligible है!

एक बात का ध्यान रखे की IPS या IAS बनने की लिए Student को India को सिटीजन होना चाहिए!

IPS officer बनने के लिए AGE Criteria

IPS age criteria कुछ इस प्रकार है-

  • General = 21-32 years
  • OBC = 21-35 years
  • SC/ST = 21-37 years

अगर आप जम्मू-कश्मीर से है तो General के लिए 21-37 years है, वही फिजिकल चेलेंग students के लिए 10 साल की छूट है और वे मेक्सिमम 42 years तक form भर सकते है,

और जो Disabled है जैसे Blind है डेफ है तो General के लिए maximum 37 years, OBC के लिए 38 और SC/ST के लिए 40 years तक AGE limit है, ये Age limit तेयारी कर रहे सभी students को पता होनी चाहिए!

IPS officer बनने के लिए Physical Require क्या है?

IAS बनने की लिए आपको Physical की require नहीं होती पर IPS बनने के लिए आपको physical test देना होता है, तो अब जानते है इसमे क्या-क्या आवश्यक है-

Height Requirement

  • IPS officer बनने के लिए व्यक्ति की लंबाई 165cm और महिला की लंबाई 150cm होनी चाहिए,
  • SC/ST Category के लिए व्यक्ति की लंबाई 160cm और महिला की लंबाई 145cm होनी चाहिए,

Chest Requirement

इसमे व्यक्ति की छाती कम से कम 84cm होनी चाहिए और महिला ऊमीद्वार के लिए 79cm है,

Eyesight

  • कमजोर आंखो के लिए 6/12 या 6/9 Distant vision होना चाहिए,
  • स्वस्थ आंखो के लिए Distant vision 6/6 या 6/9 होना चाहिए,
  • Near vision कमजोर आंखो के लिए J2 और स्वस्थ आंखो के लिए J1 होना चाहिए।


Guru Chakachak

IPS के exam में Attempt कितनी बार दे सकते है?

General6 Attempt
OBC 9 Attempt
SC/STAge limit खतम होने तक Attempt दे सकते है
Jammu & Kashmir Up to the age limit
Attempt

NO. Of Selection

Apply Form per year 10 लाख student
प्रेलिन्स exam 5 लाख Student ही पहुँच पाते है
Qualify 15 हजार students ही qualify होते है
Interview 2800 students ही Interview के लिए select होते है
Select 800 students ही IPS officer के लिए select होते है।
NO. Of Selection

Exam Pattern

  1. Preliminary
  2. Mains
  3. Interview

Preliminary exam

  • Prelims exam में दो पेपर होते है, पहले जनरल स्टडीज़ और दूसरा c-sat का होता है,
  • दोनों पेपर 200-200 नंबर के होते है, दोनों पेपर मे no. of Question अलग-अलग होता है,
  • पहले में 100 Question होते है,
  • इस exam में आप हिन्दी या इंग्लिश दोनों में से किसी एक भाषा में exam दे सकते है, ये आप पर निर्भर करता है की आप किस भाषा मे comfortable है!
  1. 1st paper में जनरल स्टडीज़ से सवाल पूछा जाता है, जैसे करेंट अफेयर्स, History, Geography, Constitution, Economics,General Issue, General Science etc. सवाल पूछा जाता है!
  2. दूसरा पेपर C-SAT का है, इसमें Bank, जैसे question होते है, जैसे comprehension, logical reasoning, decision marking etc.

Prelims cut off

Category Marks
General 200 में से 98
OBC 200 में से 96.66
SC200 में से 84
ST200 में से 83.34
Prelims cut off

Mains exam

Mains exam मे कुल 9 paper होते है, और total marks 1750 नंबर का होता है, आपको 33% marks लाने होते है, इसमें एक पेपर इंग्लिश का है और दूसरा लोकल लेंगवेज़ का होता है!

What is IAS & IPS full form?

IPS Full Form is Indian Police Service and IAS Full Form is Indian Administrative Service

What is the IPS qualification?

IPS exam के लिए आपको किसी भी subject में Graduation pass होना जरूरी है, अगर आप किसी भी subject से मिनिमम marks से graduate है या graduation last year या last सेमेस्टर के student है तो भी आप IPS का form भर सकते है!

अगर आपने BA, B.COM, B.Sc, BBA, BCA, इंजियनरिंग, मेडिकल या कोई भी डिग्री course किया हो तो भी आप सिविल सर्विस का exam देने के लिए Eligible है!

UPSC Full Form

Union Public Service Commission संघ तोक सेवा आयोग

आज की इस post में बस इतना ही अगर आपको ये post अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे |

Thanks for Reading

Hey, My name is Sunil, I live inside Rajasthan in India and I am blogging from last 2 years. I hope you like my website.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment