What is the NGO Full Form 2021 Ngo क्या होता है?

NGO full form

आज हम बात करेंगे NGO full form के बारे और जानेंगे की NGOs क्या होता है? हम खुद का NGOs कैसे खोल सकते है और भी बहुत कुछ सबसे पहले हम NGO Full Form को जानेंगे।

NGO Full Form

NGO full form
NGO full form
NNon
GGovernmental
OOrganization
NGO full form

NGOs क्या है?

ये एक प्राइवेट संस्था है इसमे सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है इसे कोई भी व्यक्ति चला सकता है बस इसको चलाने के लिए कुछ Rule होते है जिसको Follow करके हम भी NGOs खोल सकते है।

India मे जो NGOs आते है वो सेंट्रल सोसाइटी अक्ट मे आते है और Rajasthan के NGOs Rajasthan सोसाइटी अक्ट के अंतर्गत आते है ।

NGOs के कार्य क्या होते है?

NGOs का काम होता है लोगो को किसी भी समस्या का समाधान करना जैसे की

  • लोगो की मदद करना
  • गरीब अनाथ बच्चो को शिक्षा देना
  • Books provide करना
  • बड़े बुजुर्क लोगो की मदद करना उनके लिए व्रदा आश्रम खोलकर उनके खाने और रहने की व्यवस्था करना

How to Join NGOs

आप NGOs को दो तरीको से Join कर सकते हो पहला तो किसी NGOs को join कर सकते हो और दूसरा आप खुद का NGOs बना सकते हो,

किसी भी NGOs को कैसे join करे ।

NGOs को join करने से पहले आपके मन मे समाज सेवा की भावना होनी चाहिए और दूसरी अगर आपने NGO course किया हो जैसे BSW/MSW इस course को करने के बाद आप NGOs को join कर सकते हो ।

इसको Join करने के लिए आप अपने आस-पास के area मे देख सकते हो की क्या कोई NGOs बना है अगर बना हो तो आप उनकी website या फिर उनसे office मे जाकर उनसे बात कर सकते है ।

खुद का NGOs कैसे खोले

अगर आप खुद का NGOs खोलना चाहते हो तो सबसे पहले आपके पास 7 मेम्बर हने चाहिए जो आपकी NGO मे मदद करेंगे और आपको कोई भी एक काम को करने का उधेस्य बनाना होगा ।

NGOs खोलने के लिए आपको कुछ documents चाहिए।

  • Trust deed
  • Memorandum of association
  • Rules and regulation
  • Memorandum
  • Articles of association regulation
  • Id proof
  • Residence proof

आप इन सभी documents की मदद से एक NGOs खोल सकते हो ।

How to registered NGOs

आप तीन Act के जरिये NGOs को register करा सकते हो –

1. Trust Act 
2. Society Act 
3. Companies Act

आपको इन तीनों में से जिसको भी register करा सकते हो तीनों मे आपको अलग-अलग documents लगेंगे ।

Bank Account

NGOs खोलने के लिए आपको Bank account भी होना चाहिए जो NGOs के नाम से होना चाहिए क्यूकी Funds का सारा पैसा आपके इसी bank account मे आएगा ये account खोलने के लिए भी आपके पास कुछ documents होने चाहिए जैसे-

Pan card  
Registration and other documents 

अगर आपने GOVT. registration कराया हो तो आपको सरकार द्वारा भी आर्थिक सहायता मिलती है और बड़ी-बड़ी companies भी आपकी मदद करती है ।

India top NGOs

FAQs

What is the full form of NGO in English ?

NGO Full Form is Non Governmental Organization

NGO full form in Hindi

इसका हिन्दी में नाम होता है गैर सरकारी संगठन

Read More

Hey, My name is Sunil, I live inside Rajasthan in India and I am blogging from last 2 years. I hope you like my website.

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “What is the NGO Full Form 2021 Ngo क्या होता है?”

Leave a Comment