PWD Full Form: PWD में job कैसे लें 2021? PWD क्या है व कार्य?

pwd full form

आज हम इस post मे बात करेंगे PWD full form के बारे मे और जानेंगे की PWD आखिर होता क्या है और इसके कार्य क्या है? आपको ये सभी जानकारी हिन्दी मे मिलेगी जिससे आपको समजने मे कोई परेशानी नहीं हो॥

PWD Full Form

PWD full form
pwd full form
Public
Works
Department

PWD Full Form in Hindi

PWD Full form in Hindi is

लोक निर्माण विभाग

पहले के टाइम में भारत मे जीतने भी सार्वजनिक कार्य होते है वो सभी PWD ( Public Works Department) के तहत हि किए जाते थे पर आजकल सबके लिए अलग अलग Department बन गए है जैसे की-

  • Irrigation ( WRD )
  • Public Health department ( PHD )
  • Public works department ( PWD )

इससे हम ये कह सकते है की PWD बहुत ही पुराना Department है जो काफी पहले से ही अपनी सेवाए देता आ रहा है, PDW के द्वारा राज्य मे व्यवस्था, मरम्मत, नवनिर्माण, पुल बनाना आदि बहुत सारे कार्य किए जाते है।

जो भी भारत से है तो क्या आपको India की Full form बता है अगर नहीं तो Click Here

PWD के कार्य

आपने PWD Full form तो जान ली अब हम इसके कार्य के बारे मे भी जान लेते है और आगे में आपको इसमे Job कैसे ले सकते है वो भी बताने वाला हूँ, तो इसको last तक जरूर पढे।

PWD के कार्य निम्न है–

  • सरकारी बिल्डिंग्स को बनाना
  • नए रोड बनाना व पुराने खराब रोड को सही करना
  • पुल बनाना
  • गावों में और शहरो मे पानी की व्यवस्था करना
  • लोगो तक सार्वजनिक कार्यो को पहुचाना
  • बागवानी व्यवस्था

सरकारी बिल्डिंग्स

सरकारी बिल्डिंग से इसका अर्थ है की जहा पर Govt. स्कूल या हॉस्पिटल नए बनाने हो या पहले से ही बने Govt. school, collage, hospitals को ठीक करने के सभी कार्य PWD के द्वारा किए जाते है।

रोड निर्माण

PWD के द्वारा नए रोड बनाए जाते है और पुराने रोड को ठीक किया जाता है, आज भी कई गाँवो मे सड़क नहीं बनी है तो वहाँ तक सड़क का निर्माण करने तक का सारा काम PWD का होता है।

पुल बनाना

किसी भी नदी पर या फिर किसी भी बड़ी नहर पर पुलो को बनाने का कार्य भी PWD के तहत ही किया जाता है, बरशात के समय मे गांवो की लोगो को नदी या तालबों को पार कर दूसरी जगहो पर जाना पड़ता है और अगर उस समय वह पर पुल नहीं हो तो लोगो को बड़ी परेशानियों होती है इसलिए PWD वह पर पुलो का निर्माण कराती है।

पानी की व्यवस्था करना

मेरे गाँव मे आज भी पानी की बहुत बड़ी परेशानी है, इसी प्रकार बहुत सारी जगहो पर पानी की परेशानी होती है वहाँ पर PWD के द्वारा पानी की व्यवस्था की जाती है और उनको पानी के संकट से बचाती है।

लोगो तक सार्वजनिक सेवाए पहुचाना

बरशात के समय मे बहुत सारी जगहो पर बाढ़ जेसी समस्या आ जाती है वहाँ पर PWD के द्वारा ही लोगो की खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है और उनको सही जगहो पर ले जया जाता है।

बागवानी व्यवस्था

अगर किसी सरकारी Hospital, School, Collage या किसी भी Govt. office मे गार्डन या बागवानी की जरूरत होती है तो इसकी सारी व्यवस्था PWD के तहत की जाती है।

PWD में Job कैसे पाएँ

PWD बनाने की लिए क्षेक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए–

  • PWD Civil Post के लिए आपको B tech engineering की पढ़ाई करना अनिवार्य होता है
  • Civil व Electronic post के लिए Electronic engineering आदि मे डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है

PWD post पाने के लिए आपकी Age क्या होनी चाहिए–

PWD अधिकारी बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 year होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 38 year हो सकती है, साथ ही ST/SC and OBC को उम्र के अनुसार छूट दे जाती है

PWD मे लोगो को कैसे चुना जाता है–

PWD मे लोगो को चुनने के लिए तीन अलग-अलग परीक्षा होती है जैसे-

  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारम्भिक परीक्षा

आवेदन करने के बाद आपको सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा देनी पढ़ती है, इसमे सभी आवेदक भाग लेते है व इसमे objective type के प्रशन पूछे जाते है अगले चरण मे जाने के लिए आपको इसे पास करना पढ़ता है।

मुख्य परीक्षा

जो भी प्रारम्भिक परीक्षा मे पास हो जाते है उन सभी के लिए मुख्य परीक्षा कारवाई जाती है आपको इसे भी पास करना होता है ।

साक्षात्कार (Interview)

प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा मे पास हुए सभी ऊमीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है और भी आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है और फिर आपकी योग्यता के अनुसार आपको Post दी जाती है।

इनको भी पढ़े —

FAQs

  • what is the full form of pwd
  • what is full form of pwd
  • what is the full form of pwd for category
  • what is pwd full form
  • what is pwd certificate full form
  • pwd full form
  • full form of pwd
  • pwd full form in hindi
  • pwd category full form
  • pwd full form in english

सभी का जवाब है Public Works Department (लोक निर्माण विभाग)

मेने जितनी हो सके जानकारी देने की पूरी कोशिश की है और इसके लिए मुझे बहुत खोज करनी पढ़ी इसलिए अगर आपको मेरे द्वारा दे गयी जानकारी अच्छी लगे तो इसको आपने दोस्तो को जरूर share करें।

Thanks For Reading

Hey, My name is Sunil, I live inside Rajasthan in India and I am blogging from last 2 years. I hope you like my website.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment