आजकल India मे ही नहीं बल्कि पूरे World में Water Pollution किया जा रहा है ये एसे ही चलता रहा तो आगे जाकर हम लोगो को पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पाएगा हमे इसको रोकने के लिए लोगो को पानी को घंदा करने से रोकना होगा, इस Post मे हम Water Pollution In Hindi के बारे मे जानेंगे और उसको केसे रोके इसके बारे मे भी चर्चा करेंगे ।
Water Pollution In Hindi project
Table of Contents

सबसे पहले हम जानेंगे की आखिर Water Pollution क्या होता है? मानव द्वारा बनाए गए यंत्रो से हमारी नदियो के पानी मे मिलने वाली जहरीली गेसों और रसायन से पानी का गंदा होना ही Water Pollution कहलाता है, जैसा की आप सभी को पता है की पानी हमारे लिए कितना जरूरी होता है अगर इस धरती से पानी को निकाल दे तो सभी जीवो का अंत हो जाएगा,
क्यूकी मानव या फिर कोई भी जीव पानी के बिना जिंदा नहीं रह सकता है फिर भी बहुत सारे लोग पानी को घंदा करते है जिससे धीरे-धीरे Water Pollution बढ़ता जा रहा है और इस प्रथ्वी से पीने का पानी समाप्त हो रहा है, अगर इसको रोका नहीं गया तो हम सोच भी नहीं सकते की हमारे साथ क्या होगा ।
आपने जल ही जीवन है (Water is Life ) इस लाइन को बहुत बार सुना होगा ये बिलकुल सच क्यूकी हम 1 या 2 दिन बिना पानी के रह लेंगे बाद मे तो हम लोगो को पानी पीना ही पड़ेगा अगर हम पानी नहीं पिएंगे तो इससे हमारी मोत भी हो सकती है ।
Water Pollution Ko Keise Roke In Hindi
इसको रोकने के लिए हमे कारखानो से निकालने वाले रसायन और जहरीले पदार्थ को सिथे ही पानी मे मिलने से रोकना चाहिए उसको नदियो मे नहीं बहाना चाहिए,
हमे पानी मे प्लास्टिक या किसी भी प्रकार की घंधी चिजे नहीं डालनी चाहिए,
हमे पानी को बिना वजह बर्बाद नहीं करना चाहिये अगर आपकी रसोई या नहाने के बाद जो पानी बचा हो उसको अपने गार्डन के पोधों मे डालना चाहिए जिससे पानी वेस्ट न हो और उसका सही उपयोग हो सके ।
जब बरसात आए तो हमे बरसात के पानी को किसी टेंक मे स्टोर करना चाइए जिसका हम जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सके ।
हमे शहर से आने वाल मल-मूत्र को सीधे ही पानी मे मिलने से रोकना चाहिए उसको किसी घड्डे मे डालना चाहिए जिसको हम खाद के रूप मे खेती के काम मे उपयोग कर सके,
पानी के अंदर पुजा-पाठ या प्लास्टिक की थेलीया नहीं डालनी चाहिए और दूसरे लोगो को एसा करने से रोकना चाहिए इस प्रकार से हम Water Pollution को रोक सकते है ।
Water Pollution Essay in Hindi
जल ही जीवन है और ये हमारे जीवन के लिए आवश्यक स्त्रोत है, कोई भी प्राणी पानी के बिना जीवित नहीं रह सकता है लेकिन आज के इस युग मे जल प्रदूषण (water pollution) की समस्या बढ़ती जा रही है,
Water Pollution की वजह से अनेक प्रकार की बीमारिया भी तेजी से फेल रही है ये एक बहुत गंभीर समस्या है हमे इसको रोकना चाहिए,
गंगा नदी जो की पुराने समय से ही पवित्र नदियो मे से एक थी जिसको आज भी माता के रूप मे जाना जाता है उसको भी हम मनुष्यो ने गंदा कर दिया है लोग सभी गंदी चीजों और प्लास्टिक को गंगा मे बहाते है जिससे वो दिन-प्रतिदिन गंदी होती जा रही है ।
ओधोगिक कारखानो से निकालने वाले रसायन से हमारी नदिया दूषित होती जा रही है, भारत सरकार ने Water pollution को रोकने के लिए कई अभियान चला रखे है फिर भी ये बढ़ता ही जा रहा है ।
जल प्रदूषण के कारण Cause of water pollution :-
- प्लास्टिक को समुद्र्र या नदियो मे बहाने से ।
- ओधोगिक कारखानो के कचरे को सीधे पानी मे मिलने से ।
- मरे हुये जानवरो को नदियो मे फिकने से ।
- तालाबो मे स्नान करना तथा मल-मूत्र करने से जल प्रदूषण (Water pollution) फेलता है ।
इसका समाधान क्या है? (Solution Of Water Pollution in Hindi )
- जो ओद्योगिक कारखाने ज्यादा प्रदूषण फेलाते है उन सभी का लाइसेन्स रद्द करना करके।
- समय-समय पर पानी मे लाल दवाई का उपयोग करके हम Water pollution को रोक सकते है ।
- जल प्रदूषण से बचना है तो हम सभी को कारण और प्रभाव की शिक्षा का पालन करना होगा ।
- हमे सफाई योजना को संकल्प के साथ पूर्ण करना होगा, हमे ये ज़िम्मेदारी लेनी होगी ।
- लोगो को इसके बारे मे जागरूक करना चाहिए जिससे लोगो को पता चले की ये कितनी बड़ी समस्या है ।
PAQs
What is water pollution in Hindi ? water pollution एक घंभीर समस्या है अगर इसको समय रहते नहीं रोका तो ये रोध्र रूप धारण कर लेगी और हमे इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, पानी मे रसायन या प्लास्टिक को मिलाकर उसको गंधा करना ही water Pollution कहलाता है ।
How to stop water pollution in Hindi Language? इसको रोकने के लिए हमे लोगो को इसके बारे मे जागरूक करना होगा इसके लिए हमे जगह-जगह पर केंप लगाने चाहिए। और नदियो या तालाबो को गंधा करने से रोकना चाहिए।
अगर आपको इस Post से कुछ अच्छा जानने को मिला हो तो इसको अपने दोस्तो और अगर आप student होतो इसको अपने class mat के साथ जरूर share करे जिससे उनको भी Water pollution in Hindi के बारे मे जानकारी मिले।
Read More Oppo Mobile Under 12000
Thanks For Reading