"शेर आगे छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे हटता है, इसलिए जब ज़िंदगी आपको पीछे धकेलती है तो घबराये नहीं, जिंदगी आपको ऊँची छलांग देने को तैयार है॥"
“बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम हो, मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम हैं, जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओ में तैरने की, क्योकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम हैं॥”